उत्तरप्रदेश

विद्युत विभाग के एसडीओ तथा उनकी पत्नी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर किया घायल अस्पताल में किया भर्ती

विद्युत विभाग के एसडीओ तथा उनकी पत्नी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर किया घायल अस्पताल में किया भर्ती

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के थाना विजय नगर इलाके की बागु कॉलोनी में देर शाम मोदीनगर इलाके के विद्युत विभाग के एसडीओ और उनकी पत्नी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एसडीओ अपनी पत्नी के साथ अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे थे। अचानक ही सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और उन पर चाकू व पेचकस से हमला करना शुरू कर दिया।
आसपास के लोग मौके पर दौड़े और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश में जुट गई मिली जानकारी के अनुसार थाना मोदीनगर इलाके के बिजली विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार अपनी पत्नी के साथ थाना विजयनगर इलाके की बागु कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे।जब वह देर शाम वापस लौट रहे थे।तो अचानक ही सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और उन पर चाकू व पेचकस से हमला करना शुरू कर दिया।जब इसका विरोध उनकी पत्नी ने किया तो हमलावरों ने उनकी पत्नी पर भी वार कर दिया। आरोप है। कि इस घटना की जानकारी देने के लिए जब पुलिस को 112 नंबर पर कॉल की गई तो लगातार फोन मिलाने के बाद भी कॉल नहीं लगी।जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे।हालांकि एसडीओ के साथ किसी तरह की लूटपाट का मामला सामने नहीं आ रहा है। क्योंकि इस तरह की जानकारियों के द्वारा नहीं दी गई है।बहराल आखिर हमलावरों की मंशा क्या थी? यह तो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा।
फिलहाल पति-पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close