उत्तरप्रदेश

बीजेपी सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर दौड़ा भू माफियाओं से करवाई कई जमीने मुक्त

बीजेपी सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर दौड़ा भू माफियाओं से करवाई कई जमीने मुक्त

.मेरठ
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। मेरठ में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर माफियाओं पर चला। मेरठ थाना टीपी नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी इलाके में यूपी के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के करीबियों पर पार्क की जमीन कब्जाकर अवैध दुकानें बनाने के आरोप पर बुलडोजर चलाया गया है। पुलिस की कड़ी करवाई के चलते पार्क के अवैध हिस्से को मुक्त कराया गया।
वही कानपुर में भी योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चला। दरअसल, तालाब की जमीन पर कब्जा कर भवन बना बैठे भू-माफियाओं पर बुलडोजर चला है। भू-माफियाओं ने तालाब पर कब्जा कर पक्के मकान बना डाले थे। बताया जा रहा है कि लगभग ढाई बीघा जमीन की कीमत 8 करोड़ 75 लाख रुपये है, जिस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। शिकायतों के बाद जिला प्रशासन के आदेश से KDA प्रवर्तन दल का बुलडोजर चला। हालांकि अतिक्रमण गिराने पहुंची टीम ने भू-माफिया के मकान को ध्वस्त नहीं किया है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close