उत्तरप्रदेश
इंसानियत हुई शर्मसार राहगीरों के सामने सड़क पर पड़े अज्ञात युवक के शव को कौवे नोच नोच कर खाते रहे और राहगीर मुंह छुपाए हुए देख कर निकलते रहे
इंसानियत हुई शर्मसार राहगीरों के सामने सड़क पर पड़े अज्ञात युवक के शव को कौवे नोच नोच कर खाते रहे और राहगीर मुंह छुपाए हुए देख कर निकलते रहे

योगेन्द्र सिंह @
बरेली (उ०प्र०) की वहेड़ी तहसील में इंसानियत हुई शर्मसार राहगीरों के सामने सड़क पर पढे अज्ञात युवक के शव को कौआ नोच-नोच कर खाते रहें और राहगीर मुहँ छुपाते हुए कौए दुआरा लाश को नो नोच कर खाते देख कर निकलते रहें यह ही नहीं रात भर के बाद कई घण्टो तक एक्सीडेंट में मृतक युवक की छतिग्रस्त लाश बरेली के नैनीताल बहेड़ी रोड पर थाना क्षेत्र देवरनियाँ कोतवाली के हल्का न०चार में सेमीखेड़ा के पास हाईवे रोड़ किनारे इस अज्ञात युवक का शव पड़ा रहा किन्तु किसी ने भी मानबता नहीं दिखाई और युवक के शव को कौआ नोच कर खाते दिखे इस वीडियो में रात्रि की घटना है सूचना के वाद भी पुलिस प्रसाशन नहीं जागा।