उत्तरप्रदेश

नाबालिक मजदूर युवक को दबंगों ने फैक्ट्री के खोलते पानी के टैक में डाल कर दी यातनाएं,दबंगों से बचकर गंभीर अवस्था में अपने घर पहुंचा

नाबालिक मजदूर युवक को दबंगों ने फैक्ट्री के खोलते पानी के टैक में डाल कर दी यातनाएं,दबंगों से बचकर गंभीर अवस्था में अपने घर पहुंचा

योगेंद्र सिंह @
बदायूँ (उ०प्र०)के थान उझानी भजपा के केंद्रीय मंत्री बी0 एल0 बर्मा के ग्रह स्थल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में दलित नाबालिग मजदुर युवक को दबंगो ने मैंथा फैक्ट्री के खौलते पानी के टैंक में डाल कर दी यातनाएं किसी तरह 16वर्षिये युबक दबंगो से बचकर गभीर अवस्था में रात्रि काल अपने घर पहुँचा तो परिजनों को बताई आप बीती खौलते पानी से जले बच्चे की गम्भीर हालत देखकर परिजनों ने एफआइआर दर्ज कराकर बदायूँ के मेडिकल कॉलेज में 16 वर्षिये शिवम का इलाज चल रहा और शिवम जिंदगी और मौत से जूझते हुए डरा सहमा आप बीती याद कर के सहम जाता है किन्तु युवकी तरफ से मुकदमा दर्ज डेढ़ महीना होने के बाद भी बदायूँ पुलिस अपराधियों को नही पकड़ पा रही है और ना ही श्रीमकल्याण विभाग के अफसरों ने अब तक 16वर्षिये नाबालिग मजदूर बालक शिबम की कोई सुध भी नही ली है और नहीं दबंग फैक्ट्री स्वामी पर कोई कानूनी कार्यबाही की गई हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close