टिहरी

प्रतापनगर में अखिल भारतीय कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा का किया शुभारंभ

प्रतापनगर में अखिल भारतीय कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा का किया शुभारंभ

टिहरी जनपद के प्रतापनगर विधानसभा में आज अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा कर 12 किलोमीटर का सफर तय कर माजफ से लमगांव बाजार तक हाथ में तिरंगा लेकर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत जोड़ों पदयात्रा का प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने शुभारंभ किया,माजफ़ से शुरू लमगांव बाजार में समापन हुआ, प्रतापनगर विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश को बाटने का काम कर रही है कही बोली भाषा के नाम पर तो वही धर्म और जाति के नाम पर लेकिन कांग्रेस पूरे देश में पदयात्रा निकालकर भारत को जोड़ने का काम कर रही है।विधायक ने कहा कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से गांव का नहीं शहर का नहीं सभी परेशान हैं चिंतित है,इस अवसर पर विधायक ने सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियोके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडेलवाल खुशी , टिहरी शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,प्रताप नगर प्रमुख प्रदीप रमोला,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार, ग्राम प्रधान नरेंद्र रावत, लखबीर चौहान सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी शामिल थे,

Related Articles

error: Content is protected !!
Close