UNCATEGORIZED
नई टिहरी में भी कंप्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध को लेकर किया सुमो टैक्सी का रहा चक्का जाम
नई टिहरी में भी कंप्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध को लेकर किया सुमो टैक्सी का रहा चक्का जाम

नई टिहरी के बोराड़ी में उत्तराखंड में ट्रांसपोर्ट पर लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध को लेकर प्रदेष भर में चक्का जाम कर रहे है जिसका असर नई टिहरी में भी देखने को मिला। बौराडी में सभी टैकसी और जीप के पहिए जाम है जिससे नई टिहरी चंबा ऋषिकेश घनसाली प्रताप नगर तथा अन्य स्थान जाने वाले में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है बौराडी में सभी टैक्सी और जीप एसोसिएशन के कार्यालय में ताले लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गंगा जीप कमांडर सुमोऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने कहा कि संध लगातार प्रदेष मे लागू कम्प्यूटर फिटनेस टेस्ट का विरोध कर रहा है उन्होंने कहा कि जब तक हमारा मुद्दा हल नहीं हो जाता हड़ताल जारी रहेगी ,