उत्तराखंड
पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया
पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया

जसपुर (काशीपुर) कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पतरामपुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके ही पड़ोस में रहने बाली एक महिला के यंहा उनकी बेटी का आना जाना था उस महिला ने बहला फुसला कर अपने फोन से एक लड़के से उनकी नाबालिग बेटी की बात कराई ओर लड़के ने बीते रोज रात को पास एक बगीचे में उसे बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 3/4 पॉक्सो सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।