उत्तराखंड

फायर सर्विस स्टेशन के पास भीषण हादसा एसडीआरएफ ने किया राहत और बचाव कार्य दो की मौके पर ही मौत

फायर सर्विस स्टेशन के पास भीषण हादसा एसडीआरएफ ने किया राहत और बचाव कार्य दो की मौके पर ही मौत

रुद्रप्रयाग में फायर सर्विस स्टेशन के पास भीषण हादसा, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य दो की मौत

टाटा सूमो (वाहन संख्या- UK07TB 2547) घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमे एक घायल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे।

SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटर के सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायल:- राहुल, पुत्र स्व0 श्री विजय लाल

मृतक:
1.अंकित पुत्र श्री रघु लाल, 26 वर्ष
2. वासुदेव पुत्र श्री शोभाराम, 25 वर्ष

उपरोक्त सभी रतूड़ा के निवासी थे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close