टिहरी
महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देख व ग्रह नक्षत्रों की गणना कर राजपुरोहित ने विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ के कपाट खोलने व गाडूघाट तेल कलश यात्रा का शुभ मुहूर्त निकाला,27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे
महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देख व ग्रह नक्षत्रों की गणना कर राजपुरोहित ने विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ के कपाट खोलने व गाडूघाट तेल कलश यात्रा का शुभ मुहूर्त निकाला,27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे

नरेंद्रनगर (टिहरी) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेन्द्रनगर के राजमहल में महाराजा मनुजयेन्द्र शाह की जन्मकुंडली देख व ग्रह नक्षत्रों की गणना कर राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ के कपाट खोलने व गाडूघड़ा तेल कलश यात्रा का शुभ मुहूर्त निकाला,
मत्रोच्चार व विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आगामी 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे, साथ ही गाडूघड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ है,
बताते चलें कि सदियों से आ रही परम्परा अनुसार भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेन्द्रनगर के राज दरबार में पीलावस्त्र धारण कर सुहागिन महिलाओं द्वारा सिलबट्टे व मूसल से तिलों का तेल पिरोया जाता है, जिसे उसी दिन शुद्धीकरण कर जड़ीबूटियों में पका कर शुद्ध चाँदी के गाडू घडा़ तेल कलश में परिपूरित कर भव्य कलश यात्रा के साथ बद्रीनाथ धाम को रवाना कर दिया जाता है;
राज परोहित द्वारा निकाली गयी तिथियों की घोषणा परम्परानुसार महाराजा मनुजयेन्द्र ने घोषित की;
उन्होंने कामना की कि भगवान बद्रविशाल सभी को सुख ,समृद्धि, शाँति दे,
इस धार्मिक समारोह में टिहरी राज परिवार सहित श्री बद्री केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद थे।
इस मौके पर टिहरी साँसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह,आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल,किशोर पंवार, रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।