टिहरी
नई टिहरी मुख्यालय में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
नई टिहरी मुख्यालय में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

नई टिहरी जिला मुख्यालय में 74 वा गणतंत्र दिवस को पी आई सी मैदान में इस बार बड़े ही हर्ष उलास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में मौजूद रहे हैं। वहीं पुलिस जवानों की अलग-अलग टोलिया ने परेड के साथ सलामी देते हुए,तथा इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गई ।
वहीं इस मौके पर देश भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर भी स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति का संदेश भी दिया,जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने देश की आजादी के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी तथा शहीदों को नमन किया डॉ गहरवार ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी बखूबी निर्माण करना होगा उन्होंने संविधान को लेकर जानकारी साझा किया कहा कि संविधान देश की रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता देश की संविधान आत्मपिर्त करने की शपथ भी दिलाई गई,
कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों को नमन किया कहा कि आज हम स्वतंत्र जीवन जी रहे तो शहीदों की बदौलत है उपाध्याय ने कहा कि देश की आन बान और शान को काम रखने के लिए सभी को एकजुटता का परिचय देना चाहिए उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, सीएम धामी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं संचालित की गई हैं सब को उसका लाभ उठाना चाहिए,
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय ,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा,शांति प्रसाद भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार अपर जिलाधिकारी राम जी शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ,उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्व सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।