उत्तराखंड
बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बार प्रदेश पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली ,कोठारी
बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बार प्रदेश पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली ,कोठारी

उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली बार 29 और 30 जनवरी को देहरादून के रायवाला में प्रदेश पदाधिकारियो व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है हालांकि अभी नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन नहीं हुआ है लेकिन आज शाम तक नए सदस्यों की सूची भी जारी हो जाएगी इस बैठक के संबंध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की यह दो दिवसीय बैठक रायवाला में प्रस्तावित है जिसमें पहले दिन 29 जनवरी को प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी सह प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष आईटी म मीडिया प्रभारी के साथ दोपहर 12:00 से बैठकों का दौर शुरू होगा और देर रात तक चलेगा अगले दिन 29 जनवरी को सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक होगी जिसमें प्रदेश पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन मिलेगा जिसमें प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे इस बैठक का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से होगा अब 5:00 बजे इसका समापन किया जाएगा जिसमें पार्टी के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों और आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रणनीति तय की जाएगी साथी प्रदेश महामंत्री कोठारी ने बताया की इन दो दिवसीय बैठकों में प्रदेश व देश के समसामयिक विषयों पर चर्चा के साथ केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में भी चर्चा होगी