उत्तराखंड
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू,प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी सहित कई दिग्गज पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू,प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी सहित कई दिग्गज पहुंचे

ऋषिकेश
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायवाला में शुरू हो गई है। आज पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित कई पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की गई। सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया गया। निर्णय लिया गया कि नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभिषेक जी जान से जुटेएंगे।
कल 30 जनवरी को कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार में अहम रोल रखने वाले कैबिनेट मंत्री बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी पहला चुनाव जीतने के बाद सही अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है। मगर अंतिम समय में चुनाव की रूपरेखा को तैयार करने के लिए कार्यसमिति की बैठक की जाती है जो शुरू हो चुकी है।