उत्तराखंड
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मैं दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मैं दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे

ऋषिकेश
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पदाधिकारी बैठक में G 20 की अध्यक्षता मिलने पर खुशी जताते हुए विस्तार से इस कार्यक्रम की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया,
यह समूह दुनिया का 85 फीसदी जीडीपी, 75 फीसदी विदेशी व्यापार व 60 फीसदी जनसंख्या वाले देशों का है । आज विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में भारत को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना बहुत गर्व जा विषय है और उस पर उत्तराखंड के लिए यह कार्यकम बेहद सुनहरा अवसर लेकर आया है ।
क्योंकि इसके आयोजन से जुड़े 2 महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी ऋषिकेश को मिली है । इसलिए हम सबको एकजुट होकर सरकार के साथ मिलकर इन कार्यक्रमों को न केवल सफल बनाना साथ ही अपने राज्य की ब्रांडिंग भी दुनिया के सामने प्रस्तुत करनी है ।
प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देशवासियों की एकजुटता से कोविड का सामने करने से दुनिया मैं भारत का कद बहुत ऊंचा हुआ है ।
प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने कोरोना से बचाव व रिकॉर्ड टीकाकरण में शानदार कार्य करके दिखाया है कि उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में शामिल होने का हकदार है ।
उन्होंने आह्वाहन किया कि इसी तरह मिलजुल कार्य करते रहे तो पीएम मोदी द्वारा दिए वर्तमान दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा ।
प्रदेश पदाधिकारी बैठक के द्वितीय सत्र में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में तय किए गये कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक शत प्रतिशत सफल संचालित हो को पूर्ण समर्पणता के साथ क्रियान्वित करने के लिए आह्वान किया ।
उन्होंने सभी ज़िला अध्यक्षों से समय बद्धता से सभी ज़िला कार्यसमितियों , मंडल कार्यसमितियों को सुनिश्चित करने को कहा ।
अजेय ने आगामी कई कार्यक्रम की भी जानकारियाँ दी ।