उत्तराखंड
युवकों को बाइक स्टंट करना पड़ा महंगा पुलिस ने करी बड़ी कार्रवाई
युवकों को बाइक स्टंट करना पड़ा महंगा पुलिस ने करी बड़ी कार्रवाई

देहरादून
स्टंट राइडिंग और रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे लगातार ऐसे लोगों पर चलानी कार्यवाही कर रहे हैं जो तेज रफ्तार के साथ स्टंट करते हुए खुद और अन्य लोगों
की जान को खतरे में डाल कर शहर में घूम रहे हैं , पिछले दिनों स्पोर्ट्स बाइक पर 3 लाख की चलानी कार्यवाही कर रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई थी और अब दो और ब्लॉगर्स को उनकी रिकॉर्ड की गई वीडियो और सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस की इंफॉर्मेशन के आधार पर उनके वाहनों को सीज किया गया है , बता दें सीपीयू की टीम ने मालदेवता रोड पर इन दोनो स्टंट राइडरों को पकड़ा है ।