उत्तराखंड
एआरटीओ कार्यालय में औचक छापेमारी से हड़कंप मचा कार्यालय के बाहर खड़ी कार से भारी मात्रा में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बरामद की,कई दलाल हुए रफूचक्कर
एआरटीओ कार्यालय में औचक छापेमारी से हड़कंप मचा कार्यालय के बाहर खड़ी कार से भारी मात्रा में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बरामद की,कई दलाल हुए रफूचक्कर

रूद्रपुर
आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी के रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया इस दौरान आरटीओ सैनी ने कार्यालय के बाहर एक कार से भारी मात्रा में ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सी बरामद की है जिसकी जांच उन्होंने एआरटीओ पूजा नयाल को दी है
हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी रूद्रपुर एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के लिये पहुचे इस दौरान उन्होंने कार्यालय के हर एक पटल की जानकारी ली और लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए उसके बाद आरटीओ सैनी ने कार्यालय के बाहर खड़े लोगो से भी पूछताछ की जहां उन्होंने सड़क के किनारे खड़ी कार की भी तालाशी ली तो उस कार से भारी मात्रा में लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सी बरामद की मिली जिसका कार ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया जिसके चलते उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सी अपने कब्जे में ले लिये आरटीओ की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया और आसपास खड़े कई दलाल रफूचक्कर हो गए
आरटीओ सैनी ने मामले को गंभीर मानते हुए पूरे मामले की जांच एआरटीओ पूजा नयाल को सौंप दी है उनका कहना है की आम लोगो को दलालों के चक्कर मे न पड़ कर कार्यालय से खुद काम करवाना चाहिए