उत्तराखंड

ऑटो से बद्रीनाथ धाम के लिए जाना पड़ा महंगा परिवहन विभाग ने करी बड़ी कार्रवाई

ऑटो से बद्रीनाथ धाम के लिए जाना पड़ा महंगा परिवहन विभाग ने करी बड़ी कार्रवाई

पौड़ी
उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले युवक ऑटो से ही बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे वहीं परिवहन विभाग पौड़ी की टीम ने उन्हें शहर में रोककर ऑटो को सीज कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पंजीकृत ऑटो जो सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और सिद्धबली से पौड़ी पहुंचे। उनकी टीम के द्वारा जब शहर में चैकिंग की जा रही थी तो ऑटो को रोककर पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले हैं और कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर दर्शन करने आए थे और वहां से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए साथ ही बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है। अनीता चंद ने बताया कि यह ऑटो पहाड़ी क्षेत्रों के चलने के लिए अधिकृत नहीं है जिस तरह से वह पौड़ी पहुंचे हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई है.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close