उत्तराखंड

पांचवी पास युवक बना रहा था दसवीं बारहवीं की फर्जी मार्कशीट शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने किया खुलासा

पांचवी पास युवक बना रहा था दसवीं बारहवीं की फर्जी मार्कशीट शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने किया खुलासा

देहरादून में 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने खुलासा किया है.

हुई.पुलिस ने गाजीपुर निवासी रामकिशोर को यूपी से गिरफ्तार किया है जो खुद 5वी पास है.गैंग का मास्टरमाइंड सतेंद्र और अन्य महिला आरोपी अभी फरार है जिनकी धरपकड़ के लिए फील्डिंग लगाई गई है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह घंटाघर स्थित एमडीडीए कंपलेक्स में दफ्तर खोलकर 5वी पास एक युवक लोगों की 10वीं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र बेचता था जिसकी एवज में वह 10 से ₹15000 लेता था.

इस गैंग ने अभी तक बिहार और अरूणाचल के लोगों को फ्रजी मार्कशीट बेची है जो वर्तमान में सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलने पर अपने एक साथी को वहां भेजा और मार्कशीट के लिए बात की जिसके बाद ₹8000 में डील हुई.इतना ही नहीं उसने मुजफ्फरनगर निवासी अपने दूसरे साथी संग नेशनल काउंसिल फॉर रिसर्च नाम की एक फर्जी एजुकेशन ट्रस्ट भी खोली.है

Related Articles

error: Content is protected !!
Close