टिहरी
नई टिहरी बौराड़ी के शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया
नई टिहरी बौराड़ी के शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया

नई टिहरी आज सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान बौराडी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने की।
छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सफल कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर मुख्य वक्ता विद्या मंदिर चमियाला के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र मैठाणी , शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शीशराम कोठियाल ,पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं , जिला महामंत्री उदय रावत ,जाखणीधार की प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी , अनुसूया नौटियाल जी,डा.प्रमोद उनियाल , गोपीराम चमोली , राम लाल नौटियाल ,केडी पुनेठा , श्रीमती सगुप्ता परवीन आदि उपस्थित थे।