UNCATEGORIZEDटिहरी
बसंत ऋतु राज का हुआ आवागमन छोटे-छोटे बच्चे फूलदेई पर घरों पर फूल डाल कर त्यौहार मनाते हैं
बसंत ऋतु राज का हुआ आवागमन छोटे-छोटे बच्चे फूलदेई पर घरों पर फूल डाल कर त्यौहार मनाते हैं

नई टिहरी चैत माह शुरू हो चुका है,साथी हिंदू नव वर्ष का भी आगाज हो गया है। तथा बसंत ऋतुराज का भी स्वागत करते हैं,
टिहरी जनपद मे पहले दिन बच्चे फूल डालकर घरों के दहलीज में फूल डालकर त्यौहार मनाते हैं। लेकिन या यह त्यौहार वसंत ऋतु राज के आगाज का होता है,
फूल देई पर इस त्यौहार को फूल संक्रांति भी कहते हैं इसका सीधा संबंध प्रकृति के है इसमें उत्तराखंड के पहाड़ों में चारों तरफ हरियाली और फूल प्रकृति के जीवन में चार चांद लगाते हैं,
हिंदू परंपरा में चैत्र माह से ही नववर्ष होता है। इस नव वर्ष के स्वागत के लिए खेतों में सरसों खेली है तो पेड़ों पर फूल भी आने लगे हैं चैत्र माह के प्रथम दिन बच्चों लोगों के घर की दहलीज में फूल डालते और सुख शांति कामना करते हैं इसके एवज में उन्हें परिवार के लोग चावल पैसा देते हैं ,