टिहरी
कोतवाली नई टिहरी के अंतर्गत पोखाल के पास अल्टो गाड़ी खाई में गिरी
कोतवाली नई टिहरी के अंतर्गत पोखाल के पास अल्टो गाड़ी खाई में गिरी
नई टिहरी कोतवाली नई टिहरी के अंतर्गत DCR के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी पोखाल के पास गाड़ देलगढ़ पुल से नीचे खाई में गिर गई थी सूचना पर चौकी पीपल डाली एवम चौकी इंचार्ज बी0 पुरम से पुलिस कर्म गण मौके के लिए रवाना हुए तथा गांव वालों की मदद से गाड़ी में घायल व्यक्ति भगवान दास पुत्र श्री मदन दास निवासी ग्राम लरवाई पीपलडाली टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष को बाहर निकाल लिया गया।तथा घायल व्यक्ति के परिजन भी वहां पर पहुंच गए थे उनके निजी वाहन से घायल भगवान दास को श्रीकोट हॉस्पिटल श्रीनगर के लिए परिजनों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया। गाड़ी को गहरी खाई में गिरने के कारण गाड़ी आल्टो कार संख्या UK13- 1748 है। जिसको बाद में परिजनों की मदद से निकाला जाएगा। गाड़ी में केवल एक ही व्यक्ति सवार था।
नाम पता घायल:-
भगवान दास पुत्र श्री मदन दास निवासी ग्राम लरवाई R/OP पीपलडाली PS कोतवाली नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल। उम्र करीब 42 वर्ष।
पुलिस टीम:-
1 SI जितेन्द्र कुमार नियुक्ति चौकी इंचार्ज बी0 पुरम PS कोतवाली नई टिहरी गढ़वाल।
2 हेड0 कानि0 अजीत सिंह नियुक्ति चौकी पिपलडाली, Ps कोतवाली नई टिहरी , जनपद-टिहरी गढ़वाल।
3हेड कानि0133 cp सुनील कुमार नियुक्ति चौकी बी0 पुरम, कोतवाली नई टिहरी, जनपद-टिहरी गढ़वाल।
4 कानि0 74 cp पदम सिंह नियुक्ति R/OP- बी0 पुरम, PS-कोतवाली नई टिहरी, जनपद-टिहरी गढ़वाल।