टिहरी

टिहरी नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत मई व जून में होने वाली जी 20 सम्मेलन को फोकस करते हुए स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

टिहरी नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत मई व जून में होने वाली जी 20 सम्मेलन को फोकस करते हुए स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान

टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत
जी-20 को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय पोखरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर क्षेत्र में चलाया जा रहा है,
जी-20 को लेकर छात्र-छात्राएं भी उत्साहित हैं,जी-20 के बारे में बताते पर वे काफी रूचि भी ले रहे हैं,
महाविद्यालय की प्राचार्य डा० शशि बाला वर्मा के निर्देश पर आयोजित यह शिविर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा० राम भरोसा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है,
स्वयं सेवियों को देश व खास कर टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर क्षेत्र में मई व जून में होने वाले जी-20 सम्मेलन को फोकस करते हुए,
निबंध,पोस्टर,पर्यावरण,जलवायु व सांस्कृतिक आदि विषयों पर शिविर के दौरान प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं,
शिविर के समापन दिवस 25 मार्च को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा,
शिविर के दौरान मंदिर परिसरों,पैदल रास्तों की साफ-सफाई सहित झाड़ियों को भी साफ किया गया,
स्वयं सेवियों द्वारा गाँवों के ग्रामीणों को भी नशामुक्ति, साफ-सफाई,पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close