टिहरी

सरकार के 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम का किया नई टिहरी मुख्यालय पर आयोजन

सरकार के 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम का किया नई टिहरी मुख्यालय पर आयोजन

नई टिहरी
जिला मुख्यालय नई टिहरी में प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा आज पूरे प्रदेश में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिला मुख्यालय नई टिहरी के बहुउद्देशीय सभागार में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद टिहरी के प्रभारी प्रेमचंद अग्रवाल टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय,देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान विकास पुस्तिका का विमोचन प्रभारी मंत्री द्वारा किया तथा एनेमो को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है संकल्प से लेकर सिद्धि तक।
प्रभारी मंत्री ने कहा सरकार के द्वारा अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है। उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने भी कई घोषणा की है। जिसको लगातार धरातल पर उतारा जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि नकल अध्यादेश सहित कानून बनाया गया है।
नकल माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन सिलेंडर देने का संकल्प किया था वह संकल्प भी पूरा किया गया है।स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान,जिला महामंत्री उदय सिंह रावत, सभासद विजय कठैत,जिला पंचायत अध्यक्ष, चंबा ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नगर पालिका परिषद टिहरी अध्यक्षा सीमा कृषाली,जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार, उप जिला अधिकारी डॉ अपूर्व सिंह, कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे

Related Articles

error: Content is protected !!
Close