उत्तराखंड
G20 समिट के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 10 कंपनी अतिरिक्त पीएसी के जवानों की तैनाती की गई
G20 समिट के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 10 कंपनी अतिरिक्त पीएसी के जवानों की तैनाती की गई

उत्तराखंड में होने वाले G-20 समिट के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर ली है.. इस समिट की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 10 कम्पनी अतरिक्त PAC के जवानो की तैनाती की गयी है… आपको बतादें उत्तराखंड में G-20 के तीन कार्यक्रम होंगे जिसमे सबसे पहले रामनगर में जो 28 से 30 मार्च तक रहेगा वहीं 25 मई से 27 मई को दूसरा और 26 जून से 28 तक तीसरा कार्यक्रम ऋषिकेश में आयोजित होगा.. इस समिट में भारत के साथ-साथ अमेरिका और जापान समेत विभिन्न 20 देशों के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हिस्सा लेंगे. इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है… वहीं मामले में ADG वी मुरुगेशन का कहना है कि पुलिस की सभी विंग, सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए हैं… पुलिस मुख्यालय की और से आईजी रेंज को निर्देश दिए गए हैं… कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए जिसको लेकर अधिकारियों से भी मीटिंग हो गयी है