उत्तराखंड

पतंजलि में चल रहे सन्यास दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए सर संघ चालक मोहन भागवत पहुंचे

पतंजलि में चल रहे सन्यास दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए सर संघ चालक मोहन भागवत पहुंचे

हरिद्वार
पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज आठवां दिन है. आठवें दिन संन्यास दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए सर संघ चालक मोहन भागवत ऋषिग्राम पहुंचे.
इस दौरान मोहन भागवत में चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुति दी.
जिसके बाद सर संघ चालक मोहन भागवत ने भावी संन्यासियों को सम्बोधित किया. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं.
वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को ‘सनातन’ समझाना होगा”
रामनवमी के अवसर पर वीआईपी घाट हरिद्वार में स्वामी रामदेव से संन्यास की दीक्षा लेने वाले शताधिक नव संन्यासियों को मोहन भागवत आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इसी के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कल पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close