UNCATEGORIZEDटिहरी

टिहरी पुलिस की ईमानदारी गंगोत्री धाम जा रहे पर्यटक के खोए हुये रुपए लौटाए

टिहरी पुलिस की ईमानदारी गंगोत्री धाम जा रहे पर्यटक के खोए हुये रुपए लौटाए

टिहरी
राजस्थान से गंगोत्री जा रहे पर्यटक दीनबन्धु गौरी शंकर त्रिवेदी आदि जोकि सांगबारा जिला डूंगरपुर राजस्थान से गंगोत्री जा रहे थे । रास्ते में कार की डिग्गी खुली होने के कारण उनका एक बैग गिर गया था जिसके उपरान्त उक्त पर्यटकों द्वारा कान्डीखाल चौकी को सूचना दी गयी चौकी कान्डीखाल द्वारा कंट्रोल रुम को सूचना दी गयी
कंट्रोल रुम द्वारा सूचना हाईवे पैट्रोलिंग कार में तैनात TSI अनिल नेगी, कांस्टेबल 161 अनिल रावत एवं होमगार्ड अरविन्द को दी गई जिनके द्वारा सूचना मिलते ही बैग की तलाश शुरू कर दी जिन्हे काफी ढूंढ खोज के बाद वह बैग मिल गया।
टिहरी पुलिस की पैट्रोलिंग कार में सवार TSI अनिल नेगी द्वारा पर्यटकों के मोबाइल पर सम्पर्क कर ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग पर्यटक दीनबन्धु गौरीशंकर त्रिवेदी के सुपुर्द किया जिसमें 1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद), एक डिजीटल कैमरा, 03 पावर बैंक, 03 चश्मे एवं कपड़े रखे हुए थे अपना खोया बैग व संपूर्ण समान मिलने पर पर्यटक दीनबन्धु गौरीशंकर आदि द्वारा टिहरी पुलिस के कार्य की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद किया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close