उत्तराखंड
G-20 की तीसरी बैठक की तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका ने तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
G-20 की तीसरी बैठक की तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका ने तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

ऋषिकेश
G-20 की तीसरी बैठक के दौरान त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती करने विदेशी डेलीगेट्स पहुंचेंगे। इसलिए त्रिवेणी घाट को भव्य रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। इन तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आज डीएम सोनिका मीणा त्रिवेणी घाट पहुंची। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर चल रहे सभी विकास कार्यों के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया। मौके पर तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। डीएम सोनिका मीणा ने बताया कि त्रिवेणी घाट पर विदेशी डेलीगेट्स के लिए आयोजित होने वाली मां गंगा की भव्य आरती के लिए तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। त्रिवेणी घाट पर साफ सफाई के साथ बेहतर रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है। अधिकारियों को किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।