उत्तरप्रदेशदुनियापंजाबलेटेस्ट खबरें
रियल हीरो श्री संदीप सिंगला की सड़क हादसे में मौत
ज़िला संगरूर पंजाब से अशवनी भल्ला की विशेष रिपोर्ट
निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले श्री संदीप सिंगला जी नहीं रहे अब इस संसार में
ज़िला संगरूर के शहर धूरी के निवासी श्री संदीप सिंगला जी आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रेड विंग के उप प्रधान की कल रात अपने दो साथियों गांव बरड़वाल के नौजवान मनदीप सिंह ढींडसा और लुधियाना के गोल्डी अग्निहोत्री के साथ एक सड़क हादसे में तीनों नौजवानों की मौत हो गई है! जिक्र योग्य है कि कोरोना महामारी के दौरान ना जाने कितने ही जरुरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता और उससे भी बढ़कर एक महान् इंसान जो कल तक लोगों की भलाई के लिए दिन रात काम कर रहे थे, कभी लोगों को राशन वितरित करना हो या लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कभी स्थानीय अस्पताल सेनेटाइज करते थे तो कभी घर घर जाकर कोरोना महामारी के शिकार हुए लोगों के घर गली मोहल्ला आदि सेनेटाइज करते थे!लेकिन अब वो रियल हीरो हम सबके बीच नहीं रहे, ये समाज के लिए ना पूरी होने वाली श्रती है